
पटना: आज शाम 4.30 बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। बोर्ड ने पहले ही घोषित किया था कि पूरी तैयारी के साथ परिणाम घोषित किया जा रहा है। बात दें कि पहले ही गोपालगंज के एसएस बालिका विद्यालय से 42 हजार कॉपियो की पता नहीं चल पाया है। एसआइटी लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिली।
इस बीच बिहार बोर्ड आज मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर रहा है। इससे कई सवाल खड़े हो गए हैं।
परीक्षाफल की घोषणा माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर श्री आरके महाजन (प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग) एवं श्री आनंद किशोर (अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति) उपस्थित रहेंगे।
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट थर्ड पार्टी वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। आप अपना रिजल्ट SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड की मैट्रिक का रिजल्ट 21 फरवरी को ही आने वाली थी। लेकिन कॉपी गड़बड़ी के कारण रिजल्ट नहीं आ पाया। इस साल 17 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। पूरे राज्य के 1,426 केंद्रों में बोर्ड के मैट्रिक की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं।