
पूर्वी चंपारण : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज प्रखंड की पंचायत रढ़िया गांव राजेपुर के पूर्व वार्ड सदस्य रामचंद्र ठाकुर की बेरहमी से हत्या कर दी गई.
मंगलवार की देर रात धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई .हत्यारों ने कई जगह शरीर पर वार किया है.
घटना की सुचना जैसी ही पुुलिस को मिला तो शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया . हत्यारों की छानबीन चल रही है. इस घटना के पीछे पुरानी रंजीश बताई जा रही है पुलिस गांव में कैंप कर रही है.
बताया जा रहा है कि रामचंद्र ठाकुर अरेराज में वेल्डिंग की दुकान चलाते थे . वह दुकान से लौटकर भजन – कीर्तन में चल गए .और वहां से देर रात लौटे और बथान में सो रहे थे . उसके बाद किसी ने तेज धारीदार तलवार से परहार कर हत्या कर दिया.
गांव वालों का कहना है कि रामचंद्र का हाल ही में अपने भाई से विवाद हुआ था इस मौत के बाद तरह- तरह का कयास लगाया जा रहा है बताया जा रहा है कि मां के नाम पर मिली धन राशि को लेकर दोनो भाईयों में विवाद चल रहा था. अभी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है