Advertisement 

फखरे आलम,घनश्यामपुर/दरभंगा
घनश्यामपुर,22 नवंबर : अंचल क्षेत्र के पाली बाजार स्थित आग लगने से चार दुकानें पूरी तरह जल कर खाक हो गई।जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात्रि करीब 11 बजे पाली के मुख्य चौक पर मो.जाहिद के मकान में बिजली के शार्ट सर्किट से भयंकर आग लग गई जिसमें मो.मोती आलम के चप्पल जुते की दुकान में आग लगी
जिसमें लगभग दो लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया।वहीं मो.साबिर,राम भरोस व राम अबतार का सब्जी का दुकान भी पूरी तरह जल गया।ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने की पूरी प्रयास की गई जिसके बाद घटना स्थल पर दमकल विभाग की गाड़ी पहुंचने से आग पर हद तक काबू पाया गया।